जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रहे सुरक्षा गार्ड में तैनात सुरक्षाबलों को 9 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण आज दिनांक 1 जनवरी 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं । बताते चलें कि नवम्बर 2020 से ही सुरक्षा गार्ड में तैनात प्रहरी के रूप में कार्य कर रहे कुल आठ महिला और पुरुष ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है । इस बाबत सभी ने मिलकर एक आवेदन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपने की तैयारी में है । जिनमें मनोज कुमार शर्मा , बेबी कुमारी , वरुण कुमार सिंह , प्रदीप कुमार सिंह, रविंद्र सिंह ,हिदायत अंसारी , अभय कुमार सिंह और चितरंजन कुमार शामिल है । इन लोगों ने बताया कि हमारे बच्चे वेतन नहीं मिलने के कारण सड़क पर आ गए हैं । खाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण हम लोग अब यह कार्य नहीं कर सकते हैं । इन लोगों का भर्ती दुर्गा पारा सिक्योरिटी एजेंसी दानापुर के द्वारा किया गया था । इन लोगों ने बताया कि जब भी उनके नंबर पर फोन मिलाया जाता है या तो फोन बंद आता है या फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं । अब हम सभी ने मिलकर यह है निश्चय कर लिया है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल करना ही उचित लगता है ताकि कंपनी के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन को भी हमारी परेशानियों और कठिनाइयों से अवगत होकर कुछ विचार किया जाए ।