गया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक डॉ युगल किशोर प्रसाद, मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, दामोदर गोस्वामी, गोपाल सेन पांडा, दीपू लाल भैया, श्रीकांत शर्मा, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान, आदि ने कहा की विश्व प्रसिद्ध गया जी में कई दिनों से चल रहे मिनी पितृपक्ष मेला में देश, विदेश से आए पिंडदानियों, श्रद्धालुओं से अक्षयवत एवम् सीताकुंड में पिंडदान हेतु प्रवेश पर प्रति पिंडदानी १०₹ का रसीद गया नगर निगम के ठिकेदार द्वारा वसूलने की शिकायत आ रही है जिससे पिंडानियो, स्थानीय पांडा एवम् सामाजिक, राजनीतिक संगठनों एवम् आमजन में भारी आक्रोश है, क्योंकि आज तक हजारों वर्षों से चले आ रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में कभी भी ऐसा टैक्स वसूला नही गया है।नेताओं ने कहा की जिस प्रकार पिंडदानियो द्वारा स्थानीय मीडिया को इस संबंध में किए जा रहे शिकायत एवम् आक्रोश से गया नगर निगम एवम् स्थानीय प्रशासन एवम् राज्य सरकार की छवि देश, विदेश में खराब हो रही है। नेताओं ने राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन एवम् गया नगर निगम से सच्चाई एवम् वस्तु स्थिति की जांच कर अविलंब इस प्रकार का शुल्क वसूलना बंद करे।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित