गया के श्री त्रीपाठी को पटना के चाणक्या होटल में Dtv भारत के द्वारा पंच परमेश्वर सह “बिहार श्री सम्मान” 2021 मिला है बिहार केस्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय जी एवं पंचायती राज मंत्री, सम्राट चौधरी,लोकप्रिय गायक भरत शर्मा व्यास जी, इसके साथ ही DTV के CMD धीरज कुमार के द्वारा सम्मानित गया है।इसके लिए श्री त्रीपाठी ने डीटीवी भारत को यह सब आपके स्नेह का प्रतिफल हैयह सम्मान सस्नेह मैं आपको समर्पित करता हूँ चूँकि आप नहीं होते तो यह सम्भव नहीँ था।बड़ी उम्मीद है आपसे।अनवरत ऐसे ही स्नेह वर्षा बनाएं रखियेगा।आपका साथ ही मुझे मानसिक सम्बल व गौरवान्वित करता है.
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित