जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चकाई मुख्य मार्ग एनएच 333 चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय के समीप चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान में एसआई प्रशांत कुमार के द्वारा वाहन जांच के क्रम में चकाई की ओर से आ रहा था जब गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी भागने का प्रयास करने लगा इसी क्रम में बोलेरो गाड़ी नंबर बीआर 06 पी सी 8858 है को पीछा कर रोका गया जब उससे पूछताछ किया जा रहा था तो उसमें साथ व्यक्ति मौजूद थे सभी के मुंह से शराब की बू आ रही थी । थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो गाड़ी में मौजूद सभी 7 शराबी को सोनो पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया बताते चलें कि बोलेरो गाड़ी मे सवार सभी लोग जिसमें 7 व्यक्ति सवार थे चकाई की ओर से शराब पीकर आ रहे थे जब गश्ती वाहन द्वारा शराब जांच अभियान चलाया जा रहा था उसी वक्त बोलेरो वाहन पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया और जब उसमें बैठे सभी व्यक्ति की जांच की गई तो सभी व्यक्ति के मुंह से शराब की बू आ रही थी तुरंत सभी को पकड़कर सोनो थाना लाया गया जहां मद्य निषेध अधिनियम के तहत जांच करने के उपरांत सोनो थाना एसआई मुकेश कुमार के निगरानी में सभी को जमुई जेल भेज दिया गया गिरफ्तार किए गए 7 व्यक्तियों में दीपक कुमार पिता विजय चौधरी, राहुल कुमार पिता मनोज दास, रंजीत चौधरी पिता रामबाबू चौधरी, राजु चौधरी बिनोद चौधरी ,दिनेश कुमार पिता रामेश्वर गोपालपुर थाना जिला मुजफ्फरपुर का निवासी है जबकि, विक्की कुमार शंभू साहनी ग्राम रहुआ वीर नारायण जिला मुजफ्फरपुर ,मुन्ना कुमार पिता सुरेश चौधरी ग्राम बांधी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है सभी के ऊपर मध्य निषेध अधिनियम के तहत सोनो थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी को जेल भेज दिया गया और आगे की कागजी कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित