जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोनो के कुछ युवाओं द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ऊंची कूद , लंबी कूद , और दौड़ इत्यादि शामिल था । इस प्रतियोगिता का नामांकन शुल्क ₹50 रखा गया था । खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर्ता मनीष मिश्र , मोहम्मद नौशाद , नीतीश कुमार और दिलीप यादव थे । जबकि इस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने जमकर पसीना बहाया और प्रतियोगिता में भाग लेकर उचित पुरस्कार लेकर संतुष्ट हुए । प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में आकाश कुमार प्रथम स्थान पीयूष कुमार द्वितीय स्थान भोला कुमार तृतीय स्थान । 200 मीटर की दौड़ में क्रमशः नीरज कुमार , पीयूष कुमार और कन्हैया कुमार । 400 मीटर में पंचम कुमार , नीरज कुमार सीटू कुमार । 1600 मीटर में सौरव कुमार , पवन यादव प्रमोद कुमार । 3000 मीटर में अजीत कुमार मिश्रा , मंटू कुमार और रंजन शर्मा जबकि हाई जंप में सिंटू कुमार , संतोष कुमार और नितीश कुमार लंबी कुद में आकाश कुमार , छोटू कुमार और नितीश कुमार बालिका वर्ग में एक 100 मीटर दौड़ में गुड्डी कुमारी , गुंजन कुमारी और अंजली कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय प्राप्त कर लोगों का मन मोह लिया सभी ने अपना अपना योग्यता के अनुसार खेल का परिचय दिया और दर्शकों को मुग्ध किया । मैदान में पहुंचे काफी संख्या में दर्शकों ने इस प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया और सभी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी कि आगे बढ़कर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें और माता-पिता का सानिध्य मिलता रहे ।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित