जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
(जमुई):- सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो चौक के समीप रविवार को मिले अज्ञात अधेड की लाश की शिनाख्त चुरहेत पंचायत के कहरडीह के दिलीप राम के रूप में हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि रविवार को स्थानीय लोगों ने सोनो चौक से पूरब एक खाली जमीन पर एक अधेड़ की लाश होने की सूचना दी थी, जिसके बाद एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु एसआई अजय कुमार व पुलिस जवानों की सहायता से लाश को बरामद का थाना लाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा लाश की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। रविवार देर शाम मृतक के स्वजन थाना पहुंचे और मृतक की शिनाख्त कहरडीह के दिलीप राम के रूप में की।पोस्टमार्टम व आवश्यक कार्रवाई के बाद लाश को स्वजनों को सौंप दिया गया।