वायरल वीडीयो के कारण पेनवाजन गांव मे हुए मारपीट मे करने को लेकर दोनो पक्षो के उपर मामला दर्ज

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जमुई/ सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के पेनवाजन गांव में वीडियो वायरल करने को लेकर बीते रविवार को हुए दो पक्षों में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से असगरी खातून ने गांव के ही फियाज अंसारी, मजलूम अंसारी, शमशीर अंसारी, जहांगीर अंसारी,तनवीर,इलियास अंसारी, मुन्नी बेगम, रकीमा खातून को आरोपित करते हुए सोनो थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि वीडियो वायरल करने की शिकायत करने पर उक्त आरोपितों ने मिलकर पति अजमूल को लोहे की रड व धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद उक्त आरोपियों ने मेरे और मेरी बेटी के साथ भी मारपीट की। असगरी ने बताया कि उक्त आरोपी दबंग है और उन लोगों को जान मारने की धमकी भी दी है। वहीं दूसरे पक्ष से नावीजान अंसारी ने अजमूल अंसारी, मिस्टर अंसारी, परवेज अंसारी, असगरी खातून, रानी खातून, तमन्ना प्रवीण, जोहरा खातून पर भाई मजलूम अंसारी के साथ मारपीट करने और धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है , और प्राथमिकी दर्ज भी कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही दोषियो के उपर कार्यवाही कर दोषियो को जेल भेजा जाएगा ।

Related posts