जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सोनो प्रखंड अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तिलकपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में दोनों पक्ष से कुल तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। तिलकपुर निवासी कन्हैया लाल यादव ने गांव के ही मंजू देवी व अन्य को आरोपित करते हुए बताया कि जमीन विवाद में उक्त आरोपियों ने ईंट पत्थर से उनके व उनकी पत्नी अनुराधा देवी के साथ मारपीट की। घटना में पत्नी के सिर में चोट आई, जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया।वहीं दूसरे पक्ष से मंजू देवी ने कन्हैया लाल यादव, सुनीता देवी व अन्य को आरोपित किया है।बताया कि उक्त आरोपियों ने बेवजह उनके घर पर आकर गाली गलौज की। विरोध करने पर उनके व उनके बेटे विवेक कुमार के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद घर में घुसकर कपड़ा, जेवरात, बर्तन आदि लूट लिया। सभी ने उन लोगों को जान मारने की धमकी भी दी।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित