गया बिहार राज्य सरकार ने आज नगर निगम, नगर परिषद मे मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सिधे जनता के मत से कराने के फैसले को
गया के जनता के साथ पार्षद लोगो ने भी इस फैसले को सही माना है वही वार्ड नंबर 17 के निवासी और भाजपा गया नगर मध्य मंडल के अध्यक्ष ऋषि लोहानी, भाजपा नेत्री अनुराधा देवी ने कही है की जो नगर निगम मे विकास का काम अवरुद्ध रहता है और निगम मे जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि की खरिद फरोक्त भी इससे कम होजाऐगी,इससें बड़े-बड़े लोगो की बिच मे पड़ना कम होजाऐगी, आगे बताया की बिहार सरकार के मंत्रीमण्डल के बैठक मे इसे पास करने से मेयर एवं डिप्टी मेयर का चुनाव का फैसला जनता के लिए और गया के विकास के लिए है इससे यह फैसले को लोहानी ने बहुत बड़ा कदम बताया हैं आगे लोहानी ने कहा की जिससे फायदा आम जनता और गया की जनता जो अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपने शहर के साथ साथ वार्ड मे विकास होगा यह मेयर एव डिप्टी मेयर का चुनाव सिधे जनता के होने से! जिससे वार्ड की मताधिकार करने वाली जनता का विश्वास अपने वार्ड के प्रथम व्यक्ति वार्ड पार्षद मे और बढेगी, जिससे आम जनता के मुद्दे और हर वार्ड मे विकास बहेगी,भारत और बिहार सरकार कि योजनाओं को सिधे जनता के साथ उनके घर तक जाएगी, किसीको भी नगर निगम पार्षद पर और विश्वास बढेगा! बिहार सरकार के इस मंत्रीमण्डल के फैसले पर जनता मे खुशी हैं
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित