जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र से बिजली विभाग के 25 केवीए ट्रांसफार्मर की चोरी का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात्रि की है। कनीय विद्युत अभियंता रौशन कुमार ने सोनो थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जानकारी देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दिए आवेदन में कनीय विधुत अभियंता ने बताया कि बुधवार की रात्रि को थाना क्षेत्र के चुरहेत से अज्ञात चोरों ने 25 केवीए के बिजली ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली है।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित