जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के खैरा थाना क्षेत्र के डेहरीडीह में बिजली चोरी की शिकायत पर जांच के लिए गई टीम के साथ ही लोग उलझ गए है। टीम के साथ धक्का-मुक्की, गाली गलौज, जान मारने की कोशिश की गई।इस बाबत सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल झाझा राकेश कुमार दुबे ने खैरा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर केस दर्ज करवाया है। दिए आवेदन में सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि बुधवार को बिजली चोरी की शिकायत पर शीर्ष मुख्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर विद्युत कार्यपालक अभियंता (एसटीएफ) ब्रजेश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) लोकनाथ कुमार, कनीय विद्युत अभियंता सोनो रौशन कुमार,मानव बल प्रमोद कुमार, मुरारी कुमार,मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार व तजमुल अंसारी के साथ छापेमारी दल का गठन कर खैरा थाना क्षेत्र के डेहरीडीह के सेवी साह के औद्योगिक परिसर पर छापेमारी की गई है।सेवी साह के द्वारा औद्योगिक परिसर (आटा चक्की) व होलर (धान कूटने की मशीन) में अवैध रूप से एलटी लाइन में टोका लगाकर 10 एचपी का मोटर से बिजली चोरी किया जा रहा था। जांच के क्रम में सेवी साह, गुरुशरण साह व अन्य के द्वारा जांच टीम के साथ गाली गलौज,अमर्यादित भाषा का प्रयोग, धक्का-मुक्की , जान मारने की कोशिश करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाला गया। साथ ही बार-बार झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी दी गई है। किसी प्रकार जांच दल जान बचाकर वहां से भागी। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि इसके पूर्व भी सेवी साह के विरुद्ध 29 नवंबर को खैरा थाना में बिजली चोरी को लेकर केस दर्ज करवाया गया था। बिजली चोरी को लेकर विभाग को 48459 रुपये राजस्व की क्षति हुई है।