जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर सोनो के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व. महेंद्र प्रसाद सिंह की आज 16वीं पुण्यतिथि विद्यालय के प्रांगण में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाई गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सह प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष कामदेव दूबे ने की जबकि संचालन प्रधानाचार्य रंजीत कुमार मिश्रा ने किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव रणजीत सिंह ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए, उनके साथ बिताए गए समय का ज़िक्र करते हुए एवं उनके कार्यकाल में विद्यालय विकास की चर्चा करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।अपने सम्बोधन में उपाध्यक्ष रामजपो प्रसाद सिंह ने उनकी धीरता एवं गंभीरता की चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि दी।शिक्षाविद कामदेव सिंह ने एक सुयोग्य शिक्षक की संज्ञा दी।डॉ. अवधेश कुमार निराला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।अध्यक्ष कामदेव दूबे ने कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर ही विद्यालय का विकास संभव हो सकता है।श्रद्धांजलि देने वालों में पत्रकार विनय कुमार मिश्रा, अंजू भगत, जया देवी, सोनी मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, अमित कुमार, शुशील पांडेय के साथ उनके सुपुत्र सह विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य काजल सिंह भी उपस्थित थे।