गया जिला भाजपा के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान पंजाब की कांग्रेस सरकार के द्वारा सुरक्षा में बरती गई लापरवाही के खिलाफ गया टावर चौक के निकट महात्मा गांधी के मूर्ति के पास दो घंटे का मौन रखा गया है। इस मौन व्रत के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की सुरक्षा में चुक नहीं बल्कि हत्या करने की साज़िश कांग्रेस सरकार द्वारा रची गई थी।समक्षने वाली बात यह है कि राज्य की पुलिस लगभग पचास किलोमीटर की दूरी से रास्ता साफ रहने की जानकारी पायलट गाड़ी को दिया जाता है, लेकिन राज्य सरकार की पुलिस रोड जाम की सूचना पायलट को भी नहीं दी गई हैं। जानबूझकर कांग्रेस की सरकार एक साज़िश के तहत भारत के प्रधानमंत्री की हत्या करवाना चाहते थे और हत्या का मामला किसानों पर मढ़कर पूरे राज्य में चुनाव का लाभ लेना चाहती थी। कांग्रेस का इतिहास इससे भरा पड़ा रहा है।सता में बने रहने के लिए कभी महात्मा गांधी की हत्या का सहारा तो कभी इंदिरा गांधी की हत्या और कभी राजीव गांधी की हत्या का सहारा लेते रही है। कांग्रेस का इतिहास हत्या की सहानुभूति से सता में बने रहने का रहा है। इस मौन व्रत में भाजपा जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, डॉ अनुज कुमार, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, अभिषेक कुमार, ऋषि लोहानी, वंदना कुमारी, संतोष ठाकुर, विनोद सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, संतोष कुमार छोटे, कमल सिन्हा, अमित लोहानी,लालबाबू सिद्दीकी,आमद आलम, शशांक मिश्रा,द्वारिकाधीश प्रसाद सिन्हा, ऋषि लोहानी, दीपक पाण्डेय, अंजू वर्णवाल, रानी देवी, अनिल कुमार, राकेश कुमार उर्फ किशोर पासवान वार्ड सदस्य 29,मनीष कुमार,करण कुमार दीवाकर कुमार, सुधांशु भारद्वाज, उमेश कुमार पाण्डेय, धर्मेन्द्र मालाकार, धनंजय कुमार, सचिन कुमार उपस्थित थे।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित