जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विभिन्न बालू घाटों पर जिसमें थाना क्षेत्र के लिपटवा व डुमरी बालू घाटों पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गुरुवार की रात्रि को गोलीबारी की गई । हालांकि इस गोलीबारी की घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, पर दोनों घाटों पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि को दोनों घाटों पर अज्ञात अपराधियों ने तकरीबन बीस राउंड गोली चलाई। साथ ही घाट पर बालू की लदाई में लगे पोकलेन मशीन को भी अपराधियों द्वारा क्षति पहुंचाई गई। अचानक हुई गोलीबारी की इस घटना से घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। गोलीबारी की घटना में बालू लदाई कर रहे ट्रकों में गोली लगने का निशान देखा गया। इसके बाद ट्रकों के चालक अपने अपने ट्रकों को लेकर वहां से निकल गए। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि गुरुवार की रात्रि को गोलीबारी की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी, लेकिन अपराधी वहां से निकल गए थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया गोलीबारी का यह मामला अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य किए जाने का प्रतीत हो रहा है।अभी तक बालू घाट के संवेदकों द्वारा घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।बता दें कि इसके पूर्व भी थाना क्षेत्र के मानधाता व घनश्याम स्थान घाट में भी अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया था।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल