बाबुडीह गांव मे सरसो फसल चराने को लेकर छः लोगो द्वारा मारपीट में मां-बेटी घायल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबुडीह पंचायत के बाबूडीह गांव में बकरी द्वारा फसल खा जाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा मां बेटी के साथ मारपीट किया गया । बताते चलें कि मूर्ति देवी पति प्रकाश यादव की पुत्री सिंधु कुमारी बकरी चलाने के लिए खेत में गई हुई थी जबकि धापरू यादव का सरसों का फसल किसी अन्य जानवर द्वारा खा गया । जिसको लेकर धपरु यादव और उसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उसी बात का बहाना लेकर सिंधु कुमारी के साथ मारपीट करने लगा । जब इस बात की जानकारी मूर्ति देवी और उसकी छोटी बेटी नीतू कुमारी को हुई तो उसने उसे बचाने का प्रयास किया परंतु धपरू यादव उसकी पत्नी उसका बेटा बेटी कुल 6 लोगों ने मिलकर तीनों मां बेटी को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया । जिसे तुरंत इलाज के लिए परिजनों के द्वारा सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है ।

Related posts