जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बटिया निवासी छोटन साह ने एसपी जमुई को आवेदन देकर बेटे के हत्यारोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में छोटन ने बताया कि बीते 27 मई को उसके बेटे संजीत कुमार साह को खैरा थाना क्षेत्र के डेहरीडीह का डब्लू साह, गणपत साह, लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घरवा का विकास साह जरूरी काम का बहाना बनाकर रात नौ बजे के करीब घर से बुलाकर ले गया। डब्लू ने उसके बेटे संजीत से गाड़ी खरीदने के लिए चार लाख रुपया उधार लिया था। पैसे नहीं देने की साजिश के तहत तीनों ने मिलकर संजीत की हत्या कर दी। जब बेटा वापस नहीं लौटा तो सभी आरोपियों से जानकारी लेनी चाहिए, लेकिन सभी का मोबाइल बंद था। 30 मई को लक्ष्मीपुर पुलिस द्वारा सूचना दी गई उसके बेटे संजीत की लाश करणपुरा जिनहरा मार्ग पर बाजन नदी में मिला है। इसके बाद 30 मई को ही लक्ष्मीपुर थाना में उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया लेकिन घटना के नौ माह बीत जाने पर भी अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इधर आरोपी द्वारा मुकदमा उठाने नहीं तो जान मारने की धमकी दी जा रही है। लगभग प्रत्येक दिन किसी न किसी अपराधी को घर पर भेजकर धमकी दिया जा रहा है, जिसकी सूचना लक्ष्मीपुर थाना को भी दी गई है पर कोई कारवाई नहीं हुई है। छोटन ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि यदि आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम सभी आपके समक्ष आत्मदाह को मजबूर होंगे। उसने आवेदन की प्रति आईजी मुंगेर, डीजीपी बिहार सहित मुख्यमंत्री बिहार को भी दी है।