जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत होने बाले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर इंटरमीडिएट 2022 की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार से प्रखंड के चार उच्च माध्यमिक विद्यालयों सहित चन्द्रशेखर सिंह महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की है। केंद्रों के द्वारा अलग-अलग सुविधानुसार तिथि निर्धारित कर परीक्षा का संचालन किया जाना है। कोरोना काल में आयोजित हो रही इस परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा खास तैयारी की गई है। मास्क के प्रयोग के साथ ही छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब हो कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को 21 जनवरी तक के लिए बंद किया है, लेकिन बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित होगी। इंटर की सैद्धांतिक परीक्षाएं एक फरवरी से आयोजित होगी।