जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सोनो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सोमवार को स्थानीय किसान भवन में प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में सोनो में प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। जिन पंचायत सचिवों द्वारा पंचायत शिक्षकों के नियोजन को लेकर तैयार की गई मेधा सूची का अनुमोदन अब तक नहीं कराया गया है वो आगामी 13 जनवरी तक जिला शिक्षा कार्यालय से मेधा सूची का अनुमोदन अवश्य करा लें। मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना (शिक्षा) शिवकुमार शर्मा ने नियोजन इकाई के सदस्यों को शिक्षक नियोजन व काउंसलिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। शत प्रतिशत टीकाकरण में शिक्षकों को सहयोग करने की बात कही। वहीं पदाधिकारियो ने सभी शिक्षक नियोजन इकाई के सचिवों को मेधा सूची का जल्द अनुमोदन कराते हुए विभागीय आदेश का अनुपालन करने को कहा। बैठक में शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्य,प्रखंड साधन सेवी आदि मौजूद थे।