जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई/सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोरोना के बढ़ते संक्रमण और तीसरी लहर के बीच लोग जैसे कोरोना को भूल ही गए हैं। लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बाजारों में घूम रहे हैं। प्रतिदिन बाजारों में ऐसे दृश्य देखे जा सकते हैं जहां न तो लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। कोरोना काल में सोनो बाजार, चौक, बैंक परिसर सहित ऑटो व अन्य सवारी गाड़ियों पर लोगों की जो भीड़ है वह सचमुच डराने वाली है। सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो दूर लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। कुछ जो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं उनके लिए भी यह महज औपचारिकता बनकर रह गई है। बाजार में दुकानदारों की भी यही स्थिति है। कई दुकानदार तो मास्क लगाना भूल ही गए हैं और जो लगा रहे हैं उनका मास्क अधिकांश समय गले में ही लटका रहता है। सोमवार को राजस्व अधिकारी संतोष कुमार व प्रशिक्षु एसआई अजय कुमार ने एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर पंचपहाडी के समीप मास्क चेकिंग अभियान चलाया और बिना मास्क के दस लोगों से जुर्माना वसूला। इस बाबत राजस्व अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा तय बतौर जुर्माने की राशि पचास रुपये बिना मास्क के लोगों से वसूला गया। साथ ही मास्क पहनने के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान सवारी वाहनों सहित दो पहिया, चार पहिया वाहनों की जांच की गई। राजस्व अधिकारी ने लोगों से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अपने और समाज की सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें।