जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने बच्चों को टीका लगाने के साथ-साथ बुजुर्गों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को प्रिकॉशन डोज देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 25 दिसंबर को ही इसकी घोषणा की थी। बीमारी से युक्त 60 साल और इससे ऊपर के बुजर्गों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को सोमवार से कोरोना टीके की अतिरिक्त डोज लगनी शुरू हो चुकी है। इस अतिरिक्त डोज के लिए कोविन एप पर गत शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। इस अभियान के तहत बीमारियों से युक्त 60 साल, इससे ऊपर के व्यक्तियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। अतिरिक्त डोज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के नौ माह बाद ली जा सकती है। सोमवार को सोनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 स्वास्थ्य कर्मियों सहित बाल विकास परियोजना कार्यालय में 10 फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज दिया गया।