जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले एकमात्र सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि सभी सरकारी तंत्र यहां फेल हैं । अभी हाल का ताजा मामला एक आशा कार्यकर्ता द्वारा अस्पताल प्रबंधक पर लगाया गया गंभीर आरोप उजागर हुआ है जिसमे एक आशा कार्यकर्ता द्वारा अस्पताल प्रबंधन और बीसीएम सहित कई बड़े-बड़े पदाधिकारियों पर पैसा लेकर बिल भुगतान करने नौकरी पर रखने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं । अगर आशा कार्यकर्ता किसी पत्रकार के सामने ही किसी बड़े पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और पदाधिकारी पीछे से सुनकर दरवाजा बंद कर दें साथ ही पूछे जाने पर जरूरी काम बता कर बात को टाल दे तो यह सरकार की लचर व्यवस्था दर्शाती है इसमे सरकार क्या कदम उठाती है और क्या आशा कार्यकर्ता सहित मध्यम वर्गीय कर्मियों को बरीय पदाधिकारियों द्वारा इसी तरह शोषण किया जाएगा और दबाए जाएगा तो यह कितना सफल हो पाएगा यह तो आने वाला वक्त खुद बयां कर सकता है । निम्न वगीॅय कर्मचारियों का पदाधिकारी द्वारा शोषण यह नया मामला नहीं है । इस तरह का कई मामले हैं जो कुछ दवा दिया जाता है तो कुछ उजागर हो जाते हैं । नाम सामने नहीं आने के कारण बहुत ऐसे कर्मी हैं जो बताते तो बहुत हैं परंतु डर से नाम उजागर नहीं करने के लिए भी बोल जाते हैं भगवान बचाए इस अस्पताल को भूखे शेरों से ।

