जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज पंचपहाड़ी मंदिर परिसर रोक के बावजूद मकर संक्रांति के मौके पर शनिवार को प्रखंड का अमरावतीधाम पंच पहाड़ी पिकनिक स्पाट में बदल गया। यहां लोगों की काफी भीड़ थी। पहाड़ी पर चढ़ने वाले जो लोग आम दिनों में हिचकिचाते थे वो भी बच्चों के साथ आनंद लेने के लिए पहाड़ी पर पहुंच रहे थे। पिकनिक स्पाट के रूप में तब्दील हुआ अमरावती धाम पंचपहाड़ी पर बच्चों, युवाओं के साथ महिलाओं की भी काफी भीड़ जुटी थी। पहाड़ी के नीचे लगी अस्थायी दुकानों में भी लोगों की भीड़ थी, जिसको निपटाने में दुकानदार व्यस्त था।लोगों की भीड़ के कारण यहां कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती दिखी। लगता था मानो प्रसासन भी पिकनिक मनाने चले गए हो । कोई खोज खबर लेने बाला नही ।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद भी लोगों में संक्रमण को लेकर कोई चिंता नहीं थी। लोग बेपरवाह थे उनके चेहरे पर ना तो मास्क था और न ही शारीरिक दूरी का पालन ही। सरकार की रोक के बावजूद भी यहां भीड़ जुटी थी लेकिन यहां उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं था। स्थानीय प्रशासन बिल्कुल उदासीन थी। ऐसे में लोगों की यह भीड़ कहीं सोनो में संक्रमण के मामलों में तेजी का कारण न बन जाए।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस