प्रखंड मे हुए अलग-अलग बाइक दुर्घटना में दो घायल, रेफर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र में रविवार को हुई दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। विजैया निवासी लखन यादव का पुत्र रंजीत यादव तुंबापहाड़ स्थित अपने ससुराल से बाइक से अपने घर वापस विजैया लौट रहा था। सलैया के निकट उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में रंजीत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी । साथ ही अस्पताल के एंबुलेंस के द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। वहीं दूसरी और एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर बेलाटांड़ के समीप हुई बाइक दुर्घटना गिरिडीह जिले जेरूआडीह के सुरेश कुमार चौधरी जो बाइक से कहीं जा रहे थे उनका बाइक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा इस बात की सूचना फोन पर में गश्ती दल में मौजूद थे सच्चिदानंद सिंह को दिया गया जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर और पुलिस की सहायता से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। और इस बात की जानकारी घायल के परिजनों को फोन पर दे दी गई ताकि परिजन घायल के पास पहुंचे उसकी देखरेख कर सके ।

Related posts