ग्रामीण विकास पदाधिकारी द्वारा इंटर व मैट्रिक के परीक्षार्थियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जमुई / सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत होने बाले मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए विभाग के निर्देश पर 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी परीक्षार्थियों को कोरोना की वैक्सीन दी जानी है। इसको लेकर सोमवार को प्रखंड के माध्यमिक,उच्च माध्यमिक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय प्रधानों की बैठक किसान भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी शफीक अहमद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देश के आलोक में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में से योग्य लाभुकों को कोरोना की वैक्सीन दी जानी है। वैक्सीन ही कोरोना महामारी का स्थाई निदान है और सभी के सहयोग से ही शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने सभी विद्यालय प्रधानों को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के साथ विद्यालय में अध्यनरत योग्य लाभुकों की सूची उसके टीकाकरण की स्थिति के साथ दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का सहित प्रखंड के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधान उपस्थित थे।

Related posts