बालू उठाव रोकने को लेकर बलथर के किसानों द्वारा अंचलाधिकारी को दिया गया आवेदन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ घाट के संवेदक द्वारा सोनो प्रखंड के बलथर मौजा से बालू उठाव का बलथर के ग्रामीणों ने विरोध जताया है व सीओ को आवेदन देकर तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है। जिसको लेकर दर्जनों किसानों द्वारा अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया बताते चलें कि बलथर के किसान बहादुर राय,सुबोध पांडेय, अंशु कुमार सिंह, निशांत सिंह, पंकज पांडेय, वेंकटेश चंद्र सिंह, उपेंद्र पांडेय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में बताया है कि खैरा प्रखंड के केंदुआ घाट के संवेदक के द्वारा अब सोनो प्रखंड के बलथर मौजा से बालू का उठाव किया जा रहा है। पूर्व में भी इसकी सूचना अंचलाधिकारी व जिलाधिकारी को दी गई थी। इसके बाद से बलथर से बालू उठाव पर रोक लगा दिया गया था। इधर तकरीबन एक माह से संवेदक, स्थानीय लोगों के सहयोग से फिर से बलथर मौजा से बालू का उठाव करने लगा। विरोध करने पर उन लोगों के द्वारा दबंगई किया जाता है ।इससे यहां तनाव की स्थिति बन गई है।किसानों ने बताया कि बालू उठाव से बरसात में नदी का पानी गांव और खेत में प्रवेश कर जाएगा, जिससे किसानों को काफी क्षति होगी। किसानों ने अंचलाधिकारी से बलथर मौजा से बालू उठाव पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

Related posts