जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में मनाने का बैठक में लिया गया निर्णय :- विनोद कुमार


गया जिला के पूर्व अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश जनता दल यू के निर्देशानुसार इस बार जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह-2022 प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा l वहीं दूसरी तरफ जंयती समारोह के शुभ अवसर पर अति पिछड़ा वर्ग के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। l इसकी जानकारी प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं हैl ऐसे तो बैठक की अध्यक्षता बबन चंद्रवंशी ने किया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि इस बार जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ जंयती समारोह आयोजित किए जाएंगे। कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा करने में जुटे है। कुमार ने कहा कि बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलिए चित्र सभी प्रखंड अध्यक्ष को उपलब्ध कराई गई हैं कुमार ने आगे कहा कि जहानाबाद के सांसद सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू के संरक्षक चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पहल पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने बैठक आयोजित किया गया है कुमार ने आगे कहा कि तैयारी बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से गांधी मंड़प में आहुत की गई हैं।कुमार ने आगे कहा कि कोविड गाइड लाइन के तहत बैठक किया गया हैं कुमार ने आगे कहा कि 24 जनवरी को गया जिला के सभी प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह आयोजित की जाएगी। कुमार ने आगे कहा कि जंयती समारोह में जिला के पार्टी के पदाधिकारी गण शामिल होंगे। इस बैठक के दौरान उपस्थित होने वालों में ब्रजेश कुमार,नरेश चौहान, दिनेश ठाकुर,राज कुमार अकेला, जितेन्द्र कुमार, इंद्र ठाकुर, शम्भू शर्मा,भरत चंद्रवंशी, बमबम चंद्रवंशी, बिरजू चंद्रवंशी, प्रभू दयाल साव, कैलाश सिंह चंद्रवंशी,अनुप कुमार सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।

Related posts