जिलाधिकारी ने गया जिले के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एव नगर आयुक्त को अलाव जलाने का दिया गया निर्देश


             

गया  मे आज गया ज़िले में शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निदेशानुसार सम्पूर्ण ज़िले के विभिन्न अंचलों के प्रमुख एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
ज़िले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को ठंड से राहत देने हेतु अलाव की व्यवस्था तथा शहरी क्षेत्रों में कम्बल वितरण एवं नगर निगम एवं नगर परिषद द्वारा निर्मित रैन बसेरा में लोगों को आश्रय लेने हेतु व्यवस्था की गई है। 
प्रभारी पदाधिकारी, ज़िला आपदा शाखा द्वारा यह  बताया गया कि ज़िले में अबतक लगभग 150 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है और लगभग 3000 लोग अबतक रैन बसेरा में आश्रय ले चुके हैं। एवं लगभग 2000 कम्बल का वितरण असहायों के बीच किया गया है। 
गया नगर प्रखंड में किरण सिनेमा, रेलवे स्टेशन, काशीनाथ मोड, सरकारी बस स्टैंड, चांद चौरा चौक, विष्णुपद, मानपुर अंचल के मानपुर बस स्टैंड, मुफ्फसिल मोड, भुसुंडा मोड, मानपुर सब्ज़ी मंडी, कलाली मोड, डाक घर मोड, बुद्धगेरे, और बोधगया के बीटीएमसी बकरोर मोड, बेलागंज स्थित बस स्टैंड, बेल्हारी मोड, वजीरगंज अंचल स्थित स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज, तरवां, दखिनगांव मोड, फतेहपुर अंचल स्थित पहाड़पुर, गुरपा, गोपी मोड़, फतेहपुर बस स्टैंड, साण्डामोड, टनकुप्पा अंचल के बर्तरा बाजार, टनकुप्पा रेलवे स्टेशन, करियादपुर, शेरघाटी अंचल के चेरकी बाजार, घाघर मोड़, पत्थरकट्टी मोड़, बाराचट्टी अंचल के गजरागर बाजार, धनगाई थाना के समीप मोहनपुर अंचल में बस स्टैंड, स्वास्थ्य उपकेंद्र, लखैपुर बाजार, केवला महादलित टोला के पास, आमस अंचल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद, चंडीस्थान बाजार, करमयी रोड, इमामगंज अंचल अंतर्गत इमामगंज अस्पताल, डुमरिया मोड़, रानीगंज बस स्टैंड, डुमरिया अंचल में सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड, दुर्गा स्थान, मैगरा बाजार, गुरुआ में बस स्टैंड, स्वास्थ्य उपकेंद्र, परैया अंचल में रेलवे स्टेशन, परैया बाजार, परैया अस्पताल के पास, कोंच में कोच बाजार, टेम्पू स्टैंड बाजार, अतरी में ब्लॉक मोड़ पर टेटुआ, टेउसा मोड़ सहित डोभी अंचल, बाँकेबाज़ार, टिकारी, मोहड़ा, नगर परिषद, शेरघाटी,बोधगया,टिकारी, गया नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। 
प्रभारी पदाधिकारी, ज़िला आपदा शाखा द्वारा यह बताया गया कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु आवंटन उपलब्ध कराया गया है। 
ज़िला पदाधिकारी गया द्वारा नगर आयुक्त, गया नगर निगम, सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया एव टिकारी एव शेरघाटी को निर्देश दिया गया है कि वे शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु महत्वपूर्ण स्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें और इसके साथ ही नगर निगम स्थित रैन बसेरा में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करावें।

Related posts