मिशन इंद्रधनुष 4॰0 चक्र कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव और कस्बे मे टीकाकरण अभियान को सफल संचालन के लिए आगामी मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कर्मी, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी शशिभूषण चौधरी और एफ एम डब्ल्यूएचओ के दिनेश मालवीय ने बताया कि आगामी 7 फरवरी से इंद्रधनुष मिशन के तहत 0-2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती मां को टीका लगाया जाना है। टीकाकरण का कार्य प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों, टोला मोहल्ला, नोमेडिक साइट, निर्माणाधीन स्थल, ईट भट्ठा सहित सभी 253 वार्डों में किया जाएगा, जिसमें 90 फीसदी उपलब्धि हासिल करने को लेकर बाल विकास परियोजना कर्मी, एएनएम एवं आशा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान आशा कर्मियों से गांव की सूची मांगी गई ताकि प्लान तैयार किया जा सके । वहीं प्रशिक्षण के क्रम में आगामी फरवरी माह में पोलियो टीकाकरण को लेकर टीकाकरण दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का, आयुष चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, डॉक्टर बिमल कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य सामुदायिक उत्प्रेरक अनिल कुमार दास, डब्ल्यूएचओ के दिनेश मालवीय, यूनिसेफ के विभूति सिंह सहित महिला पर्यवेक्षक, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts