गया मे गया जिलाधिकारी के निर्देश पर आज गया नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पाण्डेय ने अपने कार्यलय मे वैक्सिनेसन में प्रगति हेतु समीक्षा बैठक किया गया है। जिसमे बीएलटीएफ़ मीटिंग ।
एमओआइसी ,सिडिपिओ सदर ,सिडिपिओ गया(ग्रामीण),बीइओनगर,बीएचएम,नगर प्रखण्ड मौजूद रहे थे जिन्हें हर स्कुल कौलेज मे वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए ठोस निर्देश दिए गए है इसमे कोताही बरतने वाले की सूचना मुझै तुरंत दे और किसी भी स्कुल, विधालय,कौलेज मे कोई नही छुटना चाहिए यह सुनिश्चित करे/

