रात्रि मे खरीक गांव स्थित बने पुलिया से नीचे गिरी स्कॉर्पियो, दबकर चालक की मौत

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कोनिया खरीक मार्ग पर खरीक गांव के समीप बनी पुलिया से एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तकरीबन 15 फीट नीचे नदी में जा गिरी।घटना शनिवार देर रात की है। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ओझवाडीह के पोखन यादव के पुत्र कांशी यादव (43) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शनिवार देर रात एक स्कॉर्पियो चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बरमानी से वापस ओझवाडीह लौट रही थी।खरीक गांव के समीप पुलिया पर रेलिंग नहीं रहने और मौसम खराब होने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो के नीचे दबकर चालक काशी यादव की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा व चरकापत्थर पुलिस को घटना की जानकारी दी। चरकापत्थर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को नदी से बाहर निकाला और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।

Related posts