बुझायत नैयाडीह मार्ग पर हल्की बारिश के कारण फिसलन भरी मिट्टी पर गिट्टी लदी हाईवा पलटी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र में एक हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हालांकि इस दुर्घटना में सुखद पहलू यह रहा कि हाइवा चालक को गंभीर चोट नहीं लगी। बताया जाता है कि सड़क निर्माण में लगी हाईवा रविवार को बुझायत नैयाडीह मार्ग से मेटल लेकर कदवा नदी की ओर जा रही थी, तभी जेरुआनारी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।

Related posts