जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समग्र सेवा और चाइल्डलाइन जमुई के तत्वधान में 24 से 26 जनवरी तक बाल अधिकार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी मौके पर मंगलवार को सोनो थाना परिसर से पुलिस पदाधिकारियों एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, एसआई मुकेश कुमार केहरी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बाल अधिकार संरक्षण के मुद्दे पर जानकारी देते हुए समग्र सेवा की सौम्या कुमारी, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, प्रकाश कुमार ने बताया कि कोई भी बच्चा शोषण का शिकार ना हो, इस बात का ध्यान रखना है। बच्चों के साथ हो रही किसी भी समस्या के लिए तुरंत चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर कॉल कर सूचना दें। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम बच्चों के लिए प्रदान की जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को की जानकारी समुदाय को प्रदान करें। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों में एसआई उपेंद्र कुमार सिंह मुकेश कुमार अजय कुमार प्रभात रंजन नवल किशोर यादव के अलावा पुलिस बल और चौकीदार मौजूद थे सभी ने इस जानकारी को समझ कर शेयर करने का निर्णय लिया और अपना अपना हस्ताक्षर दिया

