थम्हन गांव में जमीन विवाद को लेकर टांगी और फषेॅ से हुए मारपीट में एक की मौत एक घायल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव में कल 26 जनवरी को हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई । बताते चलें कि उमेश यादव पिता स्वर्गीय जागेश्वर यादव और वीरो यादव दोनों भाई के साथ उनके पड़ोसी करीब 10-15 लोगों द्वारा 2 बीघे जमीन को लेकर खूनी होली खेली गई जिसमें उमेश यादव की मौत हो गई जबकि उसके बड़े भाई वीरो यादव घायल है संध्या हुए मारपीट में टांगी और फरसे से की गई वार से दोनों लोग जख्मी हो गए साथ ही घर के कुछ अन्य सदस्यों को भी हल्की हल्की चोटें लगी है । जिसे घरवाले और ग्रामीणों के सहयोग से सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां डॉ नागेंद्र कुमार , डॉ अजीत कुमार , जीएनएम दीपक कुमार , जीएनएम पंकज कुमार के द्वारा तत्परता के साथ प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया । इधर सोनो थाना की पुलिस भी काफी सक्रिय दिखी जिसमें सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम , एसआई उपेंद्र कुमार सिंह , मुकेश कुमार , प्रशांत रंजन द्वारा अस्पताल पहुंचकर मरीज के परिजनों को सांत्वना दिया साथ ही अपनी सहयोग से उसे जल्द से जल्द इलाज करवा कर जमुई के लिए रेफर किया गया ताकि मरीज की जान बच सके रास्ते में ही उमेश यादव की मौत हो गई । इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है साथ ही परिजनों में काफी रोष भी देखा गया जिन लोगों ने मिलकर इस परिवार पर हमला किया है उसे कानूनी सजा दिलाने की मांग भी की जा रही है

Related posts