गणेश ठाकुर सोशियो एजुकेशनल रिसर्च फांउडेशन ने की गया से शुरुआत
गया मे आज गांव के लोगों के लिए हर तरह की सुविधा के साथ साथ रोजगार मुहैया कराने के लिए गया शहर से आज श्री गणेश ठाकुर सोशीयो एजुकेशनल रिसर्च फाउंडेशन का मानना है की समाज सेवा से बडा कोई धर्म नही है यह फाउंडेशन 2007 से देश के विभिन्न भागों समाज एव पर्यावरण के लिए कार्य करते आ रही हैइनका मानना है कि गांव के विकास बैगर भारत का वास्तविक विकास संभव नही। है फाउंडेशन टीम आज बिहार को यह बताने मे हर्ष महशुस कर रही है कि हम गावो के सवार्गीण विकास से जुडे स्वालम्बी ग्राम की शुरूआत गया से आज की गई हैं जिसमे प्रमुख रुप से गावो मे स्किल अप बिहार का सेन्टर हो
शिक्षा एव स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति का अवलोकन करना,डिजिटल शिक्षा को बढावा देने के लिए गांव मे डिजिटल सेनटर ,गाव मे ही रोजगार की व्यवस्था खरना है,ग्राम मे सोर्य उर्जा, बायोगैस उर्जा के माध्यम से नवीकर्णीय उर्जा के प्रयोग का बढावा देना,
और गया सहित वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण सुधार, वायु गुणवत्ता का सुधार एव एक ग्राम सम्पति तैयार करना,
सबसे महत्वपूर्ण महिला शिक्षा एव महिला उधमशिलता को बढावा देने के लिए सशक्त महिला आत्मनिर्भर ग्राम को स्वालम्बी योजना के एक घटक के रुप यै बढावा दैना है इस अवसर पर सहायक नियोजन गया भरत राम के मार्गदर्शन मे युवाओं के कोशल विकास के लिए” स्कील अप बिहार” योजना की शुरुआत कर रहे है नियोजन पदाधिकारी का प्रयास हैं की अब बिहार को देश के कौशल विकास के केन्द्र के रुप मे विकसित कर पाए,आत्मनिर्भर युवा ही मजबूत राज्य एव देश का निर्माण करते है इसी मंत को मजबूती प्रदान करने का हमारा यह.प्रयास है
स्कील अप बिहार इसके माध्यम से गाव मे स्कील सेनटर की शुरुआत की जाएगी,
सोशीयो एजुकेशनल फाउंडेशन की कोशिश है की प्रथम चरण मे बिहार के चार गाव जिसमे गया के चंदौती ब्लाक के उतरौध ग्राम,हटवरिया ग्राम मधुबनी, भखडिया ग्राम प चम्पारण, जसौली पकौली ग्राम पंचरुखी सीवान मे शुरू हो रही है
फाउंडेशन का प्रयास हैं कि सरकार एव बिजनेस जगत के सहयोग माध्यम से हम गावो की दिशा बदल सके,* शिक्षा सबका अधिकार, स्वस्थ भारत स्वस्थ भारत*

