तुगलकी फरमान को लेकर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर शिक्षकों ने सरकार के आदेश का जताया विरोध

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थान और शिक्षको मे सरकार के तुगलकी फरमान के बाद शराबबंदी कानून का पालन कराने के लिए शराब तस्करों पर नजर रखने व शराबियों को पकड़वाने के बिहार सरकार के आदेश के बाद शिक्षक आक्रोश में हैं। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के आह्वाहन पर शनिवार को स्थानीय बीआरसी में शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया, आदेश की प्रतियां जलाई व विरोध में नारेबाजी की। शिक्षक नेता लखन मंडल, अमित कुमार, मनोज दुबे, विकास कुमार, शमसुज्जोहा आदि ने बताया कि शराब तस्करों व शराबियों के मुखबिरी के सरकार के तुगलकी फरमान का शिक्षक संघ विरोध करती है। सरकार के इस फरमान से शिक्षक समाज सीधे तौर पर शराब माफियाओं के निशाने पर आ जाएंगे। सरकार हम शिक्षकों को पाठशाला की बजाय मधुशाला की निगरानी को कह रही है जो कहीं से भी उचित नहीं है। मौके पर वशिष्ठ नारायण झा, संतोष कुमार तमोली, मुजाहिद हुसैन, शैलेंद्र कुमार, इकबाल जफर, शशीकांत साह, रंजय कुमार, अजीत कुमार, सुनील कुमार, हनीफ अंसारी आदि मौजूद थे।

Related posts