बकाया बिल भुगतान नहीं करने के कारण काटी गई वेलाटॉड गांव की बिजली 

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट







जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली चोरी और बताएं बिजली बिल को लेकर विभाग पूरी तरह सख्त दिख रही है इसी क्रम में राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग द्वारा इन दिनों लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के जहां एक ओर कनेक्शन काटे जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी के खिलाफ भी विभाग छापेमारी कर केस दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग सख्ती बरत रही है। इस अभियान में बिजली विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रतिदिन कहीं ना कहीं छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में बिजली विभाग ने मंगलवार को लालीलेवार स्थित बेलाटांड़ गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। जेई ने बताया कि बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी यहां के उपभोक्ताओं के द्वारा बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसलिए आज मंगलवार को लालीलेवार क्षेत्र के वेलाटाॅड गांव की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। इस कार्य में मानव बल मिथिलेश कुमार , विजय मंडल , अजमल अंसारी , रामदेव कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे

Related posts