जमीनी विवाद के कारण हुए मारपीट मे पिता-पुत्र घायल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो बाजार में सोमवार की देर शाम में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में एक पक्ष से पिता-पुत्र घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। सोनो शर्मा टोला निवासी महेश शर्मा ने नवीन कुमार, मुन्ना शर्मा व अन्य को आरोपित करते हुए सोनो थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया है कि सोमवार देर शाम उक्त आरोपितों ने उनके व उनके बेटे रंगीला शर्मा के साथ मारपीट की और जान मारने की धमकी दी।

इस घटना में महेश शर्मा व उसका पुत्र रंगीला शर्मा घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां डॉ उमाशंकर शर्मा व डॉक्टर दीपक कुमार के द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related posts