जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खपरिया स्थित बाजरा डीह गांव में कल मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद को खत्म करने के लिए आज झाझा सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार , अंचलाधिकारी राजेश कुमार और सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के संयुक्त नेतृत्व में सोनो थाना परिसर में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई । इस बैठक में खपरिया और अगल-बगल के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग सहित ग्रामीण उपस्थित हुए ।

सभी ग्रामीणों और प्रबुद्ध जनों के सहमति से थाना परिसर में अंचलाधिकारी के द्वारा 7 प्रस्ताव पारित किए गए । इन प्रस्तावों में हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए बात कही गई साथ ही कोई भी धार्मिक अनुष्ठान जिसमें जुलूस का रूप होता है । उसमें समिति को प्रशासन की तरफ से लाइसेंस लेना अति आवश्यक बताया गया साथ ही उस लाइसेंस को बनवाते समय है दोनों पक्षों से पांच पांच लोगों को होना अनिवार्य माना गया है किसी भी प्रकार का जुलूस या तजिया आरंभ करने से पहले प्रशासन को सूचित करना अनिवार्य माना गया साथ ही दोनों पक्षों के द्वारा इन सभी प्रस्तावों पर सभी की सहमति को सुनिश्चित करते हुए हस्ताक्षर करवाया गया , साथ ही अगर उसके बावजूद भी किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है तो उस पर सर्वप्रथम समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों पर भी कानूनी शिकंजा लगाया जाएगा ।

इस अवसर पर झाझा सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार सोनो अंचलाधिकारी राजेश कुमार थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम एसआई उपेंद्र कुमार सिंह के अलावे पैरामटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, सरपंच मकबूल अंसारी , लखनक्यारी पंचायत के मुखिया जमादार सिंह , बाबुडीह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि आलमगीर अंसारी , ललन मिश्रा सहित अन्य प्रबुद्ध जनों में मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्य के अलावे दूसरे पंचायत के मुखिया गण भी उपस्थित थे सभी ने इस विवाद को सुलझाने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ताकि यह विकराल रूप धारण कर सके ।

