बच्चों में बढ़ती है प्रतिस्पर्धा
क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवयुवक सरस्वती पूजा समिति कन्हायफरका के द्वारा सोमवार के कक्षा 5 से 8 तक के छात्र छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच रामानंद पासवान,शिक्षक कामदेव सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज तभी विकसित हो सकता है जब यहां के लोग शिक्षित हों। हर हाल में हर घरों के बच्चे बच्चियां शिक्षित हो, इसके लिए घर के बड़ों से विशेष ध्यान देने की अपील की। इस प्रकार के आयोजन के लिए आयोजक राहुल कुमार, कुणाल कुमार, संतोष कुमार को धन्यवाद दिया।कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है और उनका सर्वांगीण विकास होता है। वही मौके पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कक्षा पांच और छह में खुशी कुमारी प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय व शिवम कुमार तृतीय स्थान पर रहा।कक्षा 7 एवं 8 के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बबलू कुमार प्रथम, लव कुमार द्वितीय व माधव कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर रीता कुमारी, गोपाल सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अभिराम सिंह,सुरेश सिंह, राजेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, सुधीर सिंह, अशोक सिंह, अनुज सिंह, गोपी कुमार, गुलशन कुमार,वीर प्रताप, रोशन, सचिन, सनोज, पिंटू, सोनाली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts