शिव गुप्ता के गृह प्रवेश मे पहुचे बिहार सरकार के मंत्री रौनियार समाज के दुखहर्ता के घर प्रवेश मे भारत भर के समाज सेवी



गया रौनियार समाज के एक ऐसे महापुरुष एव हर समय गरिबो एव समाज के लिए हर तरह से मदद करने के लिए तैयार रहने वाले औषधि टीम के रुप और संगठन से जुडे हुए शिव कुमार गुप्ता के नवगृह प्रवेश मे बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारिकोशर प्रसाद,बिहार सरकार के मंत्री श्रवन कुमार,सांसद पटना रामकृपाल यादव एव ढाका विधायक पवन जयसवाल ने उनके नये गृह प्रवेश मे आकर उनकी शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मुख्यमंत्री और मंत्री ने श्रवन कुमार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और शिव गुप्ता के पुरे परिवारौ से मिले,इस अवसर पर फुलवारी के पूर्व मंत्री श्याम रजक भी आकर उनके नये गृह प्रवेश मे आकर शोभा बढाइ,इसी तरह अखिल भारतीय रौनियार समाज के मुन्ना कुमार गुप्ता, दिपक कुमार गुप्ता,यतीनद्र,भगवान दास गुप्ता,डा विकास कुमार, डा सौनाली गुप्ता,
विशाल आनंद,मुण्डेशवरी के सासाराम से ने भी इस मकान को देखकर शिव गुप्ता की काफी प्रशंसा की है इसी क्रम मे राजीव रजन गुप्ता,दिनेश कुमार गुप्ता,लाट साहब,जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नवयुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी,उपेन्दर विभुती,कलकत्ता से मनिषा गुप्ता महिला विकास मंच,गया से धीरज गुप्ता, दिल्ली से रिना रानी गुप्ता, दिनेश गुप्ता, केदार प्रसाद,अपूर्व प्रभाष,यतीनद्र,भगवान दास गुप्ता,गोपाल रौनियार,काफी संख्या मे हर कोने कोने से लोग इस दुख हर्ता समाज सेवी गरिबो के मसिहा के घर पर आए थे

Related posts