गिद्धाडीह ग्राम मे देवर ने भाभी के साथ की मारपीट

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत के गिद्धाडीह ग्राम में भाभी ने अपने सौतेले देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है।इस बाबत विदेशी पासवान की पत्नी रधिया देवी ने अपने सौतेले देवर बबलू पासवान को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है। दिए आवेदन में रधिया देवी ने बताया कि उसके पति मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं। वह घर में अकेले रहकर बच्चों का पालन-पोषण करती है।

सौतेले देवर बबलू पासवान छोटी-छोटी बातों को लेकर हमेशा उससे गाली गलौज करता रहता है। मंगलवार की दोपहर को भी उसके द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा था। विरोध करने पर उसने लाठी से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसकी मां प्रमिला देवी, पत्नी हेमंती देवी ने भी मारपीट की। बबलू पासवान के पिता बद्री पासवान ने भी सभी को ऐसा करने के लिए उकसाया।

Related posts