जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के ढोंढ़री पंचायत के तिलवरिया में फसल चराने के विवाद में शुक्रवार शाम में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस घटना में दोनों और से दस लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया है।

बताया जाता है कि मवेशी द्वारा फसल चराने को लेकर डब्लू मियां और भूषण मंडल के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर चलने लगा। इस घटना में एक पक्ष से मुनिया देवी, शांति देवी,भोथिया देवी, भूषण मंडल व फुलवंती देवी घायल हुई है वहीं दूसरे पक्ष से मोनिजा खातून,मेशरून खातून,करिश्मा खातून,वाजिद अंसारी,व सगीर अंसारी घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया।

जहां डॉ सुजीत कुमार जीएनएम प्रियंका कुमारी जीएनएम कनकलता कुमारी के द्वारा समुचित इलाज करके भेजा गया वहीं कुछ लोग विवाद का कारण गुरुवार को हुए पंचायत के वार्ड संख्या दो के वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति के सचिव का चुनाव भी बता रहे हैं,जिसमें वोटिंग में भूषण मंडल के भतीजे की जीत हुई है। हालांकि इस घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा था,पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।अब स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है।

