बेटे ने शराबी पिता को उत्पात मचाते किया पुलिस के हवाले एसआई उपेंद्र सिंह ने उपेंद्र मंडल को भेजा जेल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैरामटिहाना पंचायत मे एक बेटे ने अपने पिता को शराब के नशे मे किया पुलिस के हवाले । बताते चले कि पैरामटिहाना पंचायत के पैरा गांव मे एक पुत्र विपिन कुमार ने मुख्य मंत्री नितीश कुमार के नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाते हुए अपने ही पिता उपेंद्र मंडल को जो शराब के नशे मे अपने घर के समीप ही उत्पात मचा रहे थे । जिसे उसके पुत्र विपिन कुमार के द्वारा सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम को फोन कर इसकी जानकारी दी । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष द्वारा गस्ती में मौजूद सोनो थाना एस आई उपेंद्र कुमार सिंह और पुलिस बल को पैरा मटिहाना भेज शराबी उपेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया और सोनो थाना लाने के बाद आवश्यक कागजी कानूनी कार्रवाई करने के उपरांत उसे एसआई सत्यनारायण पाठक के द्वारा जमुई जेल भेज दिया गया ।

Related posts