जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना में आज शनिवार को अंचला अधिकारी राजेश कुमार और थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के संयुक्त देखरेख में जनता दरबार लगाया गया उनके साथ मौके पर सोनो थाना एसआई प्रशांत रंजन और थाना कार्यालय कर्मचारी संजीव कुमार मौजूद थे । आज बहुत दिनों से लंबित मामलों पर सुनवाई की गई क्योंकि कई बार किन्ही कारणों से जनता दरबार स्थगित किया गया था आज मौका मिलते ही फरियादियों की काफी भीड़ देखी गई सभी मामलों पर सुनवाई की गई जिसमें कुछ आवेदक के द्वारा उचित कागजात नहीं प्रस्तुत करने के कारण लोगों से अगले शनिवार को आने के लिए कहा गया जबकि अधिकतर मामले का निष्पादन उसी जगह कर दिया गया बाकी बचे मामले की सुनवाई अगले शनिवार के लिए टाल दी गई क्योंकि अगले शनिवार को परीक्षा कार्यक्रम के चलते जनता दरबार रद्द किया गया है ।

