बुद्धगेरे गाव मे बिजली विभाग कैम्प लगाकर लोगो के बिजली संबंधित सुधार किए



गया के मानपुर बिजली ऑफिस के अंतर्गत अमरा सेक्शन के लखनपुर पंचायत के बुद्धगेरे गांव में बिजली विभाग के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया हैं, जिसमें बिजली बिल सुधार एवं बकाया राशि जमा और बिजली विभाग के द्वारा दिए गए सेवाओं को दुरुस्त किया गया हैं. जिसमें अनेकों मीटर को घर के अंदर से बाहर किया गया. 22662 रूपए की राजस्व वसूली भी की गई हैं। कैंपेनिंग के दौरान बिलिंग सुपरवाइजर अभिषेक राज ने डोर टू डोर जाकर लोगों को बिल जमा करने के लिए जागरूक किए, मानपुर कार्यालय अधीक्षक डॉ सुरेंद्र यादव, शिवनंदन यादव कनिय सारणी पुरुष, मीटर रीडर चंदन कुमार, मानव बल महेंद्र यादव, हरि सिंह, एवं अवधेश कुमार ने सहयोग किए हैं।

Related posts