गया मे शहर के बुनियादी विकास और नागरिक सुविधाओं के मद्देनजर 5 अरब 64 करोड़ 83 लाख 12 हजार 586 रुपए का बजट पारित किया गया हैं।इस बझट बिना हानि-लाभ वाला बजट सदन में पारित हुआ। 19 फरवरी को होने वाले बोर्ड की बैठक में बजट पर मुहर लगेगी।
पिछले बार निगम का कुल बजट 5 अरब 47 करोड़ 17 लाख रुपए का 55 हजार का था।इस बैठक की अध्यक्षता मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व संचालन डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया हैं।इस बैठक नगर आयुक्त संतोष कुमार सहित समिति के सदस्य मौजूद थे। इस बार बजट में शहर की विकास योजनाओं सहित गोलम्बरों का सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर रहा है।आज के बैठक के दौरान बजट प्रस्तुत करते हुए मेयर-डिप्टी मेयर ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर की विकास योजना, सौंदर्यकरण, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, गली-नली पक्कीकरण सहित अन्य कई योजनाओं पर 5 अरब 64 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

