ऑटो दुर्घटना में घायल युवक की समाजसेवी गौरव सिंह राठौर की सुझ बुझ से बची जान

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर शाम को एनएच 333ए सोनो खैरा मार्ग पर टिहिया के समीप ऑटो दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया,जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घायल युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर के श्याम सुंदर सिंह के पुत्र रोशन कुमार (32) के रूप में हुई है। इस बाबत समाजसेवी गौरव सिंह राठौर ने बताया कि मंगलवार देर शाम वह खैरा से लौट रहे थे, तो टिहिया के समीप एक ऑटो पलटी थी और एक युवक ऑटो के नीचे दबा था। वह बुरी तरह जख्मी था।उसे ऑटो के नीचे से निकाला, फिर घटना की सूचना उसके परिजनों को देते हुए उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में सोनो लाया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। गौरतलब हो कि समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ के द्वारा इसके पूर्व भी ऐसे कई जरूरतमंद लोगों की मदद की गई है।वहीं बिहार सरकार के द्वारा भी समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ को ऐसे कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

Related posts