पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन ने लगाई तीसरी आंख

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुलिस का सरदर्द बन रहे शराब कारोबारी पर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा तीसरी आंख से निगरानी की जा रही है शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता ली जा रही है बताते चलें कि अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने इन दिनों अभियान छेड़ रखा है।पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से देसी शराब के अड्डों की पहचान कर रही है। बावजूद इसके सोनो व चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर शराब की भट्ठियों को चोरी छुपे चलाया जा रहा है। प्रशासन अब ऐसे अवैध शराब कारोबारियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है। मंगलवार को पनारी, बोझायत,बिंझी व चरका पत्थर थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में ड्रोन कैमरे की मदद ली गई। हालांकि इस अभियान में कोई धंधेबाज पुलिस के हाथ नहीं आया पर तकरीबन 20 क्विंटल जावा महुआ के साथ 45 लीटर देसी शराब जंगली क्षेत्रों से बरामद किया गया। इस बाबत चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया मंगलवार को चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने 20 क्विंटल जावा महुआ व 45 लीटर निर्मित देसी शराब बरामद किया। जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शराबबंदी को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने पूरी तरह से कमर कस ली है। शराब कारोबारियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अभियान में एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद,एलटीएफ टू इंस्पेक्टर व उत्पाद विभाग की टीम मौजूद रही।

Related posts