Gaya:जी डी गोयनका स्कूल गया के छात्र के संदिग्ध मोत पर शोक जताया,प्रशासन से उच्चस्तरीय जाच की मांग ऋषी लोहानी


गया भाजपा गया नगर मध्य मंडल के अध्यक्ष ऋषि लोहानी और मध्य मंडल के पदाधिकारी गण ने गया जी० डी० गोयनका पब्लिक स्कूल,गया के अष्टम के छात्र कृष्ण प्रकाश पिता प्रकाश चंद्र की संदिग्ध मौत पर प्रकाश चंद्र अग्रवाल के भाई अनुज अग्रवाल जी से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की है। ऋषि लोहानी ने बिहार के शिक्षा मंत्री, आयुक्त मगध प्रमंडल,गया, जिला पदाधिकारी गया, से मांग किया है कि स्कूल बस में कृष्ण चंद्र के हुए संधिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच हो l इस घटना से गया के अभिभावकों के बच्चे स्कूलों में बसों से पढ़ने जाते हैं सभी में दहशत कायम हो गया है

Related posts