स्वाभिमान पार्टी द्वारा कृष्ण प्रकाश को न्याय दिलाने के लिए चरणबद्ध आदोलन



गया मे आज स्वाभिमान पार्टी द्वारा जी डी गोयनका स्कूल मे हुई कृष्ण प्रकाश की संदिग्ध मौत की घटना की उच्चस्तरीय जाँच व आरोपित शिक्षक की तत्कालिक गिरफ्तारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया है जो जिला कार्यालय में संपन्न हुआ है । जिसमें सर्वसम्मति से चरणबद्ध आंदोलन चलाने की घोषणा की गईहै जिसके प्रथम चरण का आगाज कल बाटामोड़ से संध्या 5:00 बजे आक्रोश मार्च के साथ किया जाएगा ।इस बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र नारायण ने कहा कि सुशासन राज में दुशासनो को खुली छूट है हत्या में नामजद अभियुक्त होने के बावजूद भी शिक्षक फरार है । जिला प्रशासन कुंभकरणी निद्रा से जागे व त्वरित कार्रवाई करेंगी ऐसी आशा है प्रशासन को कुंभकरनी नींद से जगाने व कृष्ण प्रकाश को न्याय मिल सके इस हेतु कल आक्रोश मार्च का आयोजन किया जा रहा है श्री नारायण ने कहा कि जब तक कृष्ण प्रकाश को न्याय नही मिल जाता तब तक स्वाभिमान पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा । उन्होंने आमजन व व्यवसायियों से इस आक्रोश मार्च में शामिल होने की अपील की है ।इस
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने,और संचालन महामंत्री अक्षय सिंह ने की बैठक में प्रदेश सचिव शिशुपाल कपसीमे ,कृष्णा प्रसाद वैश्याकियार, राजेश कुमार गुप्ता, सब्या पांडेय, गीता देवी, सरिता अग्रवाल, पृथ्वी पासवान, मुकेश कुमार, मुन्ना प्रसाद, पपु कुमार अविनाश शर्मा ,राहुल सिंह राजपूत गुड्डू शर्मा आदि मौजूद थे

Related posts